सिद्धू ने कहा कि अच्छाई और बुराई की जीत में बेईमानी का कोई मूल्य नहीं

फ़ाइल चित्र

पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम फेस के एलान के बाद अब कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर दांव लगाने का फैसला किया है.

चन्नी के पंजाब में कांग्रेस की तरफ से सीएम उम्मीदवार बनाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर पहला बयान दिया है. सिद्धू ने कहा कि अब पंजाब मॉडल को लागू करने की जिम्मेदारी चन्नी की है , सिद्धू की नहीं.

उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. फैसला हाईकमान का था और हम हाईकमान के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू की ईमानदारी से सभी डरे हुए हैं. सिद्धू ने कहा कि अच्छाई और बुराई की जीत में बेईमानी का कोई मूल्य नहीं है और यह धर्मयुद्ध है.

सिद्धू ने कहा, “अब सब कुछ लोगों पर निर्भर है और आने वाले दिनों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.” पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने का अधिकार हाईकमान को है और हम हाईकमान के आदेश के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

error: Content is protected !!