किस रंग के टेडी बियर का क्या होता है मतलब गिफ्ट करने से पहले जानना ज़रूरी
आज वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन लोग टेडी डे मना रहे हैं इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं। टेडी को प्यार का इजहार करने का बेस्ट तरीका माना जाता है.
आज के दिन को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले ये जरूर जान लें कि पार्टनर को किस कलर का टेडी बियर गिफ्ट करने का क्या मतलब होता है.
ब्लू टेडी बियर : नीले रंग का टेडी गिफ्ट करने का मतलब होता है कि आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं.
ग्रीन टेडी बियर -ग्रीन कलर के टेडी को गिफ्ट करने का मतलब होता है कि आपको अभी भी अपने वैलेंटाइन का इंतजार है.
रेड टेडी बियर –लाल रंग हमेशा से प्यार का प्रतीक रहा है.
पिंक टेडी बियर : पिंक टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप अपने दोस्त को डेट पर ले जाने के लिए पूछना चाहते हैं.
ऑरेंज टेडी बियर –ऑरेंज कलर का मतलब खुशी, क्रिएटिविटी और पैशन से जुड़ा हुआ होता है ये भी प्रपोज करने का एक अलग तरीका है.
व्हाइट टेडी बियर –अपने दोस्त को सफेद रंग का टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप पहले से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कमिटेड हैं और सामने वाले के साथ सिर्फ दोस्ती रखना चाहते हैं.
येलो टेडी बियर –आमतौर पर येलो कलर को काफी पॉजिटिव माना जाता है, लेकिन येलो कलर का टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आप अपने पार्टनर से अब ब्रेकअप करना चाहते हैं.
ब्राउन टेडी बियर –ब्राउन टेडी गिफ्ट करने का मतलब कि आपकी वजह से आपके पार्टनर का दिल टूटा है.
पर्पल टेडी बियर-पर्पल टेडी गिफ्ट करने का मतलब है कि आपका पार्टनर आपसे अब ब्रेकअप करना चाहता है वो अब आप में इंट्रेस्टेड नहीं है और अब मूव ऑन करने की सोच रहा है.