छटे पे कमीशन में विसंगतियो के चलते वीरवार को अर्की मुख्यालय के अस्पताल के चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन दो घण्टे की पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल के बारे में बताते हुए अर्की अस्पताल के एमओ व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ केशव बेनी पाल ने बताया कि छठे वेतन आयोग में चिकित्सकों का एनपीए 25%से घटा कर 20% कर दिया गया साथ ही चिकित्सको की मैक्सिम सीडिंग इनकम पंजाब स्तर से 19000 कम कर दी गई है। एवम अनुबंध पर रखे गए चिकित्सको का वेतन 60 % रखा गया है जोकि की सभी चिकित्सक सिरे से नमंजुर है। उन्होंने कहा कि उनका पे बेंड 4/9/14 भी बन्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक यह मांगे पूरी नही होती पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी। दो घण्टे की हड़ताल के दौरान कोई भी चिकित्सक किसी मरीज को नही देखेगा केवल इमरजेंसी चालू रहेगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मांगों को शीघ्र माने ताकि चिकित्सक अपनी हड़ताल समाप्त कर पूर्ण रूप से अपने कार्य पर आ सके।