उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि गत 03 वर्षों से हिमाचल प्रदेश को क्षय रोग उन्मूलन में राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ राज्य के रूप में आंका गया है और भविष्य में भी सोलन जिला को इस दिशा में अपना पूर्ण योगदान देना होगा। कृतिका कुलहरी आज यहां क्षय रोग मुक्त हिमाचल प्रदेश अभियान, जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति तथा उप राष्ट्रीय क्षय रोग मुक्त प्रमाणन के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग जैसी गम्भीर बीमारी के उन्मूलन के लिए यह आवश्यक है कि सभी विभाग एवं नागरिक इस दिशा में समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए देश सहित हिमाचल में किए गए कार्यों का राष्ट्रीय स्तर की एक समिति द्वारा सर्वेक्षण किया जाना है। समिति सोलन जिला में भी सर्वेक्षण कर जिला का क्षय रोग उन्मूलन में मूल्यांकन करेगी। उन्होंने सभी विभागों से आग्रह किया इस सर्वेक्षण को सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षय रोग उन्मूलन के लिए परीक्षण के साथ-साथ नियमित दवा एवं पोषाहार पर समुचित बल दे रही है। इस दिशा में सोलन जिला भी प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कार्य कर रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि ईएसआई के सभी अस्पतालों में क्षय रोग परीक्षण आरम्भ किए जाएं। उन्होंने श्रम एवं रोजगार विभाग को निर्देश दिए कि श्रमिक वर्ग का क्षय रोग के लिए ध्यान रखें और आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित ठेकेदार के माध्यम से परीक्षण करवाएं।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि जिला की ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में क्षय रोग उन्मूलन के विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग भी यह सुनिश्चित बनाएगा कि कारागर में आने वाले कैदियों की क्षय रोग के लिए स्क्रीनिंग की जाए। विद्यालयों व महाविद्यालयों में भी छात्रों को क्षय रोग के लक्षणों के विषय में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन-जन को इस विषय में जागरूक करने के लिए आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित रोटरी क्लब एवं लायन्स क्लब और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिला को क्षय रोग मुक्त बनाया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डाॅ. मुक्ता रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र तेगटा, जिला पंचायत अधिकारी रमेश मिन्हास, दवा संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सूद, लायन्स क्लब के अध्यक्ष चिंरजीव सेठी, डाॅ. गगन राजहंस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।