ऐसी इच्छा शहीद अंकेश के पिता पाँचा राम ने जाहिर की

4 दिन बीत जाने के बाद भी शहीद अंकेश का पार्थिव शरीर मौसम ठीक ना होने के कारण उसे अभी तक पठानकोट में पहुंचाया नहीं जा सका है उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही शहीद का पार्थिव देह उनके गांव तक पहुंचेगा और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.

शहीद अंकेश के पिता पांचा राम ने ये इच्छा ज़ाहिर की है कि उनके बेटे की शहादत हुई है इसलिए उनकी अंतिम विदाई भी बैंड बाजे के साथ की जाएगी .

अंकेश के पिता ने कहा कि उनका पूरा परिवार भाई बेटे जीजा साले सभी भारतीय सेना ने सेवाएं दे रहे रहे हैं और उनके पांच भाई इसके अलावा तीन भतीजे भी फौज में सेवाएं देते रहे. उन्हें गर्व है कि उनका बेटा अंकेश भारद्वाज देश की सेवा करते हुए देश के काम आया है.

उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार ,सेनाऔर प्रशासनिक अधिकारियों से भी मांग की है कि उनके बेटे की अंतिम यात्रा में आर्मी/ पुलिस /होम गार्ड बैंड व्यवस्था की जाए ताकि जब उनके बेटे अंतिम यात्रा उनके गांव से गुजरे तो सारा वातावरण देश प्रेम मयी हो जाये.

error: Content is protected !!