एक्सपोर्ट के लिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने पर विचार कर रही है

फोर्ड मोटर ने शुक्रवार को कहा है कि वह एक्सपोर्ट के लिए भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने पर विचार कर रही है साथ ही, कंपनी घरेलू बाजार में भी इनकी बिक्री कर सकती है। कुछ महीने पहले ही अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड ने भारत में कार बेचना और बनाना बंद करने का फैसला किया है.

फोर्ड मोटर ने क्लीन फ्यूल व्हीकल्स के लिए 3.5 अरब डॉलर की स्कीम के तहत इनसेंटिव्स के खातिर अप्लाई किया था उसके प्रपोजल को सरकार की मंजूरी मिल गई है। फोर्ड के भारत में दो कार प्लांट हैं। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि वह भारत में अपने एक प्लांट को इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के एक्सपोर्ट बेस के रूप में इस्तेमाल करने की संभावना पर विचार कर रही है।

error: Content is protected !!