प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में School ड्रेस में ही आने के निर्देश
कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर हुए बवाल के बाद अब हिमाचल में भी स्कूल कॉलेजों में हिजाब पर पाबंदी लगा दी है .शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने केवल स्कूल द्वारा निर्धारित की गयी स्कूल ड्रेस में ही स्कूल में आने की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं .
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हालांकि हिमाचल प्रदेश शांत प्रदेश है और यहां इस तरह की कोई समस्या नहीं है बावजूद इसके भी स्कूलों में जो भी ड्रेस कोड है उसी में ही स्कूल आने की अनुमति रहेगी .शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया गया है .
यह भी पढ़ें : कोविड-19 से बचाव के लिए आदेशों की समुचित अनुपालना सुनिश्चित बनाने के आदेश जारी
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद गुरूवार से स्कूल पूरी तरह खुलने जा रहे है. स्कूलों में कोरोना के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए एसओपी भी जारी की है .