शहनाज़ भाटिया : हिमाचल पेंशनर्ज कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक कृष्ण सिह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन हुई।बैठक में नए सदस्य कुलदीप कुमार व धनी राम का स्वागत किया गया।बैठक में नए वेतनमान संशोधन पर चर्चा के दौरान सदस्यों यह कहते हुए चिंता जताई कि लगता है कि नए वेतनमान में 65,70,75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरों को मिलने वाला वाली देय राशि 510,15 प्रतिशत बढ़ोतरी को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि यह बढ़ोतरी जारी रखी जाए। साथ ही सभी सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कु ज्यादातर विभागो में वर्षो से चिकित्सा बिल लंबित पड़े है। उनका भुगतान नही किया जा रहा है। इस मौके पर अन्य पदाधिकारियों के साथ सदस्य गण भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!