अंबुजा कंपनी द्वारा गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है और 2004 अवार्ड कैंसिल करने बारे में कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन डॉ राकेश शर्मा बबली करसोग तातापानी से आते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र के संगोही गांव में थोड़ी देर के लिए रुके और वहां हरिजन बस्ती के लोगों की समस्या को सुना। जानकारी देते हुए आईटी सेल सोशल मीडिया नागेंद्र कौशल ने बताया कि इसमें अंबुजा कंपनी द्वारा संगोही गांव में 2004 में जो लोगों की जमीन खरीदी थी तो अभी तक उन्होंने लोगों के साथ उन जमीनों का हिसाब किताब क्लियर नहीं किया है। जिसकी वजह से उन लोगों को समस्या आ रही है और उन्होंने अभी तक उन जमीनों के पैसे भी नहीं दिए हैं।और जिसकी वजह से उनके घरों के ऊपर माइनिंग और ब्लास्टिंग चलाई जा रही है जिसकी वजह से घरों में दरारें आ गई है। उनको इससे परेशानी हो रही है और उनके घरों के ऊपर 200 मीटर के दायरे में ब्लास्टिंग की जा रही है। उन्होंने अपनी समस्या को कामगार बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष रखा और एक पत्र उन्हें दिया। तथा माननीय मुख्य मंत्री हिमाचल प्रदेश और एक कॉपी माननीय प्रधानमंत्री व भारत सरकार और माननीय राष्ट्रपति जी को अपनी समस्या प्रतिलिपि कॉपी में लिख कर दी। और उन्होंने समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से तुरंत बात करने को कहा।