लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में कॉमन सर्विस सेंटर व लोकमित्र केंद्र से जुड़े लोगों के लिए एक दिवसीस कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें सीएससी के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर कुनिहार व नालागढ़ विकासखंड के करीब 40 लोगों ने  भाग लिया ।ज़िला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि लोकमित्र केंद्रों व कॉमन सर्विस सेंटर में 300 से अधिक सेवाएं लोगों को मुहैया करवाई जाती है । इसके बारे में सेंटर संचालकों को विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मेरा गांव मेरी धरोहर पर सर्वे करना चाहती है,जिसको लेकर उपस्थित लोगों को बताया गया । इसके अलावा टैली सेवा,ई-श्रम व कानूनी सलाह को लेकर भी जानकारी दी गई ।वहीं लोकमित्र केंद्र संचालकों ने भी इस जागरूकता कार्यशाला को लाभकारी बताया कि इस से जहाँ वह आत्मनिर्भर हुए है,वहीं लोगों को सुविधाएं घर द्वार पर मिल रही है ।इस मौके पर प्रवीण कुमार,सुमित मोदगिल,धीरज ठाकुर,देवेंद्र,गोपाल शर्मा,दीपक,अमर सिंह ठाकुर,राकेश कुमार,हेमराज शर्मा,कमलेश सहित अन्य मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!