शहनाज़ भाटिया : अर्की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) मयंक शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर प्रत्येक मत के महत्व को दर्शाने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा वोट मेरा भविष्य विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
प्रतियोगिता का उद्देश्य मतदान में लोगो की अधिक से अधिक भागेदारी करवाना है।इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाना है।प्रतियोगिता में प्रतिभागी निर्वाचन आयोग की वेब साईट http://ecisyep.nic.in/contest/ पर 15 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा सकते है।जिसमे वीडियो निर्माण, प्रश्नोत्तरी, गीत, स्लोगन, पोस्टर डिजाइन पर प्रतियोगिता होगी . प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।