अर्की में महिला पुलिस आरक्षियों की हुई स्वास्थ्य जांच

शहनाज़ भाटिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अर्की में पुलिस अधीक्षक सोलन के आदेशानुसार महिला पुलिस आरक्षियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में किया गया। जिसमें सीएचसी अर्की से डॉक्टर व उनकी टीम द्वारा महिला पुलिस कर्मियों के रक्तचाप, शूगर के साथ साथ अन्य बीमारियों की जांच भी की गई। इस शिविर में करीब 15 पुलिस कर्मियों ने अपने स्वास्य की जांच करवाई। 
 
अर्की में महिला पुलिस आरक्षियों की हुई स्वास्थ्य जांच
अर्की थाना प्रभारी रामलाल ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक सोलन के आदेशों के अनुसार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अर्की तहसील की सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ की जांच के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ये विभाग द्वारा एक बहुत अच्छा प्रयास किया गया है और इसी तरह भविष्य में भी ऐसे शिविर समय समय पर आयोजित होने चाहिए। ताकि अन्य पुलिस कर्मचारियों को भी इन शिविरों का लाभ मिल सके।

महिला सशक्तिकरण सतत् प्रक्रिया- कृतिका कुल्हारी

अर्की स्कूल के छात्रों को शिक्षा उपनिदेशक सोलन द्वारा किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!