शहनाज़ भाटिया : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती मे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर मे उप शिक्षा निदेशक उच्चतर डॉ जगदीश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा राजकुमार शर्मा प्रधानाचार्य चनोग, प्रधानाचार्य डुमहर नरेंद्र गुप्ता व नोडल अधिकारी राजकुमार पराशर उप शिक्षा निदेशक कार्यालय सोलन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस शिविर में 52 छात्र स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं l
डॉ नेगी ने छात्रों को शिविर के महत्व और प्रेरणा से जीवन उपयोगी आयामों का अनुसरण करने का आवहन किया l प्रधानाचार्य हेमराज गौर, विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान कुलदीप शर्मा, एनएसएस प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर,एन एस एस महिला प्रभारी कुमारी सुमन वर्मा और स्वयं सेवक छात्रों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यालय मे शिविर के दौरान बनाई गई कार्य योजना रूपरेखा को प्रस्तुत किया।