अधर में लटका कारगिल शहीद प्रदीप राजकीय आयुर्वेद औषधालय भवन का निर्माण कार्य
रामशहर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत बदोखर के अंतर्गत पड़ने वाले शहीद प्रदीप राजकीय
आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पिछले 8 महीनों से अधर में लटका पड़ा है .इस
औषधालय भवन के निर्माण कार्य का जिम्मा हिमाचल प्रदेश सरकार के आयुर्वेदिक विभाग के द्वारा
बीएसएनल की सिविल कंस्ट्रक्टर विंग के मंडल सोलन को पिछले वर्ष सौंपा गया था मगर ये
निर्माण कार्य अभी तक अधर में ही लटका हुआ है
अभी ये औषधालय फिलहाल गाँव के जंज घर में चल रहा है बरसात के मौसम के चलते इस अधूरे भवन के
आसपास झाड़ियां पैदा हो गई है और यहाँ पशुओं का ही जमावड़ा रहता है . इस भवन के बचे हुए निर्माण
कार्य के लिए शहीद के पिता जगन्नाथ कौशल, भगतराम कौशल, हीरा सिंह कौशल, बाबूराम, जगदीश,
आशा देवी, जानकी देवी, रोशनी देवी, सत्य देवी, जानकी देवी, आर सी कौशल, दलेल सिंह कौशल, अशोक
कुमार, पूर्व वार्ड पंच बाबूराम, वर्तमान वार्ड पंच बदोखरी रणजीत सिंह, वर्तमान प्रधान पंदल रणजीत सिंह,
पूर्व प्रधान शांति देवी, बीडीसी मेंबर मुकेश कुमार, वह स्थानीय जनता ने सरकार से अनुरोध किया है कि
शीघ्र अति शीघ्र एचपीपीडब्ल्यूडी मंडल नालागढ़ से यह राशि स्थानांतरित कर बीएसएनल सिविल विंग
सोलन को प्रदान की जाए ताकि इस क्षेत्र के गांव पंदल, बदोखर, दातला, घरसी, तयामु, दयोची, खोबल,
झोखटी, दिगल, कामल , जुबड़, के तकरीबन 3500 से 4000 की जनसंख्या लाभान्वित हो सके व इस
आयुर्वेदिक औषधालय को भी अपना भवन मिल सके
इस विषय में अधिशासी अभियंता सोलन बीएसएनएल सिविल विंग ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह
में निर्माण कार्य के लिए शेष लंबित पड़ी 4,75,000 रुपए की धन राशि की प्राप्ति के लिए आयुर्वेदिक
विभाग से पत्राचार किया था जिसके चलते उन्होंने तकरीबन 5 महीनों के बाद इस राशि को स्वीकृत कर
दिया परंतु विभाग के द्वारा स्वीकृत यह राशि अभी तक बीएसएनएल विभाग के पास जमा नहीं हो पाई है
जिसके कारण कार्य नहीं हो पा रहा है जैसे ही स्वीकृत राशी आती है काम को पूरा किया जाएगा .