राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कृष्णगढ़ कुठाड़ में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की कुठाड़ इकाई की मासिक बैठक इकाई के प्रधान रौशन लाल वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें 13 मार्च को चंडी में होने वाली ज़िला की बैठक को लेकर समीक्षा करते हुए उपस्थित सदस्यों ने मांग की कि जिला कार्यकारिणी पेंशनर्स की लंबित मांग 65-70-75 वर्ष में दिए जाने वाले लाभ को मूल वेतन में समाहित करने के बारे में सरकार के समक्ष जोर शोर से इस मुद्दे को उठाये
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोक अदालत में 2370 मामले आपसी सहमति से सुलझाए
इसके अतिरिक्त बैठक में 27 मार्च को होने वाले राज्य कार्यकारिणी के चुनावों के बारे में भी चर्चा की गयी . इस विषय में जिला कार्यकारिणी की बैठक में भी चर्चा की जाएगी . कुठाड़ इकाई की इस मासिक बैठक में ज़िला प्रधान के.डी. शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे . इस दौरान नरेश कुमार , सुभाष कुमार , बी.आर. रघुवंशी , मनसा राम रनौट , ख्याली राम जसवाल , बाल कृष्ण , अमरनाथ तंवर , मदन शर्मा , शंकर जयकिशन , प्रेम चंद , रविन्द्र कुमार , सत्या देवी , शकुन्तला , कृष्णा आदि मौजूद रहे .