शहनाज़ भाटिया : निथर के विश्राम गृह में ओपन हैंड्स एसजेवीएनएल लुहरी हैड्रोप्रोजेक्ट के सौजन्य से स्वास्थ्य सलाह शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य जाँच केम्प में स्त्री रोग जिसमें विशेषतय महिला यूट्रस में हो रहे कैंसर के बारे में डॉक्टर हरीश नेगी ने अवगत करवाया .
यह भी पढ़ें : अर्की-बिलासपूर वाया बलेरा-जयनगर बस सेवा दोबारा शुरु
उन्होंने कहा आज के समय में पहाड़ों में महिलाएं बहुत काम करती है फिर भी ये समस्या अब गाँव की महिलाओं में भी देखने को मिल रही है बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार ने भी बच्चों में हो रही कि तरह की बीमारियों से अवगत करवाया और उससे बचने के उपाय के बारे में डॉक्टर ने बताया और हड्डियों के डॉक्टर ने भी कई लोगों को निशुल्क दवा और निशुल्क जांच की गई .
इसके इलावा ओपन हैंड्स एनजीओ के फॉउंडर जगत गौतम शर्मा और एनजीओ के सचिव विजय ठाकुर ने कहा कि हम न सिर्फ गाँव में बिल्कि हिमाचल के हर जिले तहसील में ये काम कर रहे है और नेशनल लेवल पर बेटों पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान में सरकार के साथ मिलकर काम किया है .
यह भी पढ़ें : चिडू का पानी हनुमान मंदिर में भण्डारा 15 मार्च को
ग्राम पंचायत निथर व देहरा की प्रधान सरोज बाला व जगदीश ठाकुर ने कहा इस तरह से स्वास्थ्य जांच केम्प का लोगों को बहुत फायदा होता है उसी तरह से आज के इस केम्प में निथर के सैकड़ों लोगों ने फायदा उठाया इस शिविर में ग्राम पंचायत देहरा सरोज बाला, ग्राम पंचायत निथर की प्रधान जगदीश ठाकुर ,उपप्रधान निथर होशियार जोशी ,एसजेवीएनएल बीथल के कई अधिकारी भी शामिल हुए जिसमें एजीएम बलजीत,नीरज गौतम भी मौजूद रहे ।