हिमाचल में भारी बारिश के कारण Kaaza मार्ग बंद ,ग्रांफू-काजा हाईवे 505 फिर भूस्खलन से बंद हो गया है
हिमाचल में भारी बारिश के कारण Kaaza मार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लाहौल स्पीति में समदो स्थित चीन सीमा को जोडऩे वाला ग्रांफू-काजा
हाईवे 505 फिर भूस्खलन से बंद हो गया है.पहाड़ी से चट्टाने गिरने से हाईवे पर कुछ वाहन भी फंसे होने की
सूचना है. बीआरओ अपनी मशीनरी के साथ हाईवे को बहाल करने में जुटा है. सुरक्षा की दृष्टि से यातायात
के लिए यह मार्ग अति संवेदनशील हैहिमाचल में अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 21 जून तक प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा और इस दौरान
लैंडस्लाइड होने का भी खतरा है