शहनाज़ भाटिया : विश्व जल दिवस के अवसर राज्य जल सरंक्षक व जल स्वच्छता मिशन के अंतर्गत भू जल अदृश्य को दृश्यमान बनाना ,आओ जल की बात करें, बेहतर कल की बात करें पर अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत डुमहर में जल शक्ति मंडल अर्की के सौजन्य से व जागृति महिला किसान समिति पपलोटा के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता शिमला कंचन शर्मा बतौर मुख्यआतिथि व सामाजिक विशेषज्ञ राजकुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डुमहर पंचायत प्रधान व जागृति महिला किसान समिति पपलोटा समन्वयक किरण कौंडल ने की।इस अवसर पर सबसे पहले हम जल संरक्षण जल के समुचित उपयोग करने पर सभी लोगों द्वारा शपथ ली गई।
किरण कौंडल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 17 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान व जल समितियों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में प्राकृतिक जल स्रोतों, हर घर नल, नल में शुद्ध जल व अनेकों विषयों पर जागरूक किया गया। इस अवसर पर खण्ड समन्वयक जल शक्ति विभाग शुशील कुमार ने आये हुए लोगों को जल परीक्षण करके जागरूक किया।
मुख्यतिथि कंचन शर्मा ने इस कार्यक्रम की बधाई दी और लोगो को भू जल अदृश्य को दृश्यमान बनाने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहाकि आज बहुत खुशी की बात है कि 17 पंचायत प्रधान, उपप्रधान व जल समितियां एक जगह इक्कठी हुई है।
विशेष अतिथि सामाजिक विशेषज्ञ राजकुमार ने बताया की जल का समुचित उपयोग अति महत्वपूर्ण है।जल जीवन मिशन के अंतगर्त प्रदेश के हर गांव में हर घर नल द्वारा पहुचाने के लिए जल शक्ति विभाग, ग्राम पंचायत व ग्रामीण जल एवम स्वच्छता कमेटी मिलकर काम करना है।
इस मौके पर कॉर्डिनेटर जागृति महिला किसान समिति प्यारे लाल नेगी, जल शक्ति विभाग से कनिष्ठ अभियंता गोपाल सिंह, जन कल्याण सेवा संस्था निदेशक हरि राम डोगरा, पंचायत प्रधान उपप्रधान व अन्य लोग उपस्थित रहे।