तरुण गुप्ता : अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चमदार में आज उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के सौजन्य से (पुष्प एवं बहुदृश्य वास्तु कला विभाग ) फूलों की व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता स्थानीय पंचायत के प्रधान करमचंद ने की .
इस कार्यशाला में करीब 150 किसानों ने भाग लिया कार्यशाला में डॉ. सीता राम दीवान एवं पूजा शर्मा एवं डॉ. भारती कश्यप ने किसानों को फूलों की खेती बढ़ावा देने के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौका पर 70 किसानों के कार्ड भी वितरित किए गए इस कार्यशाला में किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और फूलों की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए आश्वासन दिया.
पंचायत प्रधान करमचंद ने इस कार्यशाला की जमकर सराहना की एवं विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि समय-समय पर ऐसी कार्यशाला पहाड़ी इलाका में लगनी चाहिए जिससे लोग अपनी आर्थिकी को और सुदृढ़ कर सकें. इस अवसर पर पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य लता देवी .अनिता देवी ,शांति देवी ,बाल किशन ,चंपा देवी ,रक्षा देवी ,मनसाराम ,रामानंद एवं उप प्रधान भी उपस्थित थे .