राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल की ग्राम पंचायत चंडी में आज दून के विधायक परमजीत सिंह ” पम्मी” ने पी डब्ल्यू डी सहायक अभियंता कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ करके जनता को समर्पित किया . इस दौरान जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे . लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों ने विधायक सहित अन्य विशेष अतिथियों को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया .
यह भी पढ़ें : कुठाड़ प्राथमिक पाठशाला में SMC की बैठक आयोजित
इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए दून के विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के पहाड़ी क्षेत्र का विकास करने का प्रयास किया है . जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी विधायक द्वारा करवाए गए विकासात्मक कार्यों के बारे में जनता को अवगत करवाया .
इस दौरान दून के विधायक के साथ जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष जमना देवी, एसडीएम कसौली डॉ. संजीव धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत चंडी बलवंत ठाकुर, घडसी पंचायत के प्रधान सुरेंद्र , दाड़वा पंचायत के प्रधान रमेश कुमार, बढलग पंचायत के प्रधान सतीश, बुघार कनेता पंचायत के प्रधान हेमा देवी, मन्डेसर पंचायत के प्रधान नीलम, एसडीओ जल शक्ति विभाग चंडी परवीन, एसईएसपी जगोता, अधिशासी अभियंता कसौली मनोहर लाल ,सहायक अभ्यन्ता सतीश कुमार, जय सिंह, पूरण चंद गुप्ता, चंद्र मोहन शर्मा, प्यारे लाल रतन, प्रेम चंद, विनोद डोगरा आदि उपस्थित रहे .