शहनाज़ भाटिया : अर्की कॉलेज में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ जगदीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया उसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वन्दना गा कर किया गया।

इस मौके पर संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय कुल गीत गाया व देशभक्ति गीत गाकर व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर माहौल को आनन्दमय कर दिया। डॉ दिनेश कंवर ने महाविद्यालय में हुई सभी गतिविधियां चाहे ऑनलाईन द्वारा की गई हो चाहे कॉलेज खुलने के पश्चात की गई है उसका विवरण मुख्यतिथि के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि फरवरी 2022 में राजकीय महाविद्यालय अर्की को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना के अंतर्गत 1 करोड़ रु की विशेष ग्रांट दी गई है ।


इस मौके पर प्राचार्य डॉ जगदीश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद  यह पहला पारितोषिक वितरण समारोह है।  उन्होंने कहा कि बच्चे मेहनत व अथक प्रयास  से ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने का आव्हान किया महाविद्यालय में समय समय पर नशे से जागरूकता कार्यक्रम भी किये जाते हैं जिससे बच्चे जागरूक भी हो रहे है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया है।

सम्मानित किए गए छात्र छात्राएं :- बनिता, स्वाती भरद्वाज, भावना, इंद्रावती, हेमंत कुमार, सोनाली, रैना, मीनाक्षी, भुवनेश्वरी, नेहा तनवर, काजल, किरण,  देवेंद्र, चेतना शर्मा, दीपक, कविता वर्मा, समता, मोनिका, रुपाली ठाकुर, दिव्या, दीक्षा गर्ग, स्मृति कंवर, मुकुल ठाकुर, पल्लवी, शुभम, संजय, प्रवीन,तनवी, हिमांशी, नीतिका, हर्ष, नीलम, समीक्षा, अर्चना कौंडल, सीमा, ज्योति, वर्षा, भारती, मीना, भावना ठाकुर, खेम लता, पंकज वर्मा, कुसुम कुमारी, शीतल, दीपिका, चंचला देवी, चंदन पंवर, मोनिका, शिवानी गर्ग, वंदना, सपना, जागृति पंवर, अनुज गुप्ता, गौरव कुमार, तनुजा, सरूचि, मोनिका, दिव्यांशी कंवर, शिवम, हर्षा शर्मा, गायत्री, रानी पंवर, नेहा, आकृति शर्मा सहित अन्य छात्रों को सम्मानित किया।

error: Content is protected !!