विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सेंट ल्यूक्स विद्यालय सोलन के व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी आज यहां स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राकेश बाबू और बी.सी.सी. समन्वयक राधा चौहान ने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, अटल आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, हिमाचल हेल्थ केयर योजना और सहारा योजना के विशेष सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई।
जागरूकता शिविर में अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार एवं व्यायाम इत्यादि के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के संबंध में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता के 08 विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।शिविर में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की समन्वयक राधा, हेमलता सहित 50 प्रतिभागी उपस्थित थे।