राजीव ख़ामोश : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य मेलों की कड़ी में 22 अप्रैल को चिकित्सा खंड चंडी में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा . इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन का उद्देश्य लोगों को केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है .

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार इन स्वास्थ्य मेलों में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत डिजिटल स्वास्थ्य पहचान का सृजन भी किया जाएगा।नई दिशा केन्द्र के अंतर्गत लोगों को मादक पदार्थों, अन्य नशों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। आयुष विभाग द्वारा योगाभ्यास इत्यादि की जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही एक्स रे, अल्ट्रा साउंड एवं विभिन्न परीक्षणों की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। अंगदान के इच्छुक व्यक्तियों अथवा उनके परिजनों का उचित मार्गदर्शन भी किया जाएगा .

जानकारी देते हुए चिकित्सा खंड चंडी कार्यालय से डॉ. ब्रजेश शर्मा ने बताया कि इस मेले में मुख्यातिथि के रूप में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप भी मौजूद रहेंगे , उनके साथ दून विधानसभा के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” , जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे . उन्होंने चंडी व आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य मेले में आकर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कल्याणकारी योजनायों का लाभ उठायें >

error: Content is protected !!