हिमाचल विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान परिषद द्वारा आज सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल के सकोड़ी स्थित राजकीय उच्च पाठशाला में राज्य स्तरीय पृथ्वी दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद के संयुक्त सदस्य सचिव एवं भारतीय वन सेवा के अधिकारी सतपाल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन दीवान चन्द ने दी।


दीवान चन्द ने कहा कि इस अवसर पर चायल, घैंटी और कलहोग विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई और सफाई अभियान भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर हिमकोस्टे के रवि शर्मा, दीपशिखा, उमेश पठानिया, ज्योति, अमित, कमलेश, विकास, प्रधानाचार्य कुलभूषण, मुख्य अध्यापक सकोरी सुरेन्द्र सूद, कमल किशोर, मदन लाल, हरिंदर दत्त जोशी, मधु, अमरीश शर्मा सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!