शहनाज़ भाटिया : अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बातल में महर्षि मार्कण्डेश्वर मैडिकल काॅलेज एवं अस्पताल द्धारा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र बातल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे अर्की क्षेत्र सहित बातल गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर शिविर का लाभ उठाया।
एमएमयू के मेडिकल सुपरिटेंडेंट व ईएनटी प्रोफेसर डॉ मनप्रीत सिह नन्दा एवम मनोचिकित्सा विशेषज्ञ डॉ रवि शर्मा ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में आये हुए मरीजो की जांच कर उनका पूर्ण उपचार एमएमयू में सब्सिडी में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 12 मई से 21 मई तक एमएमयू अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मरीजो को काफी कम मूल्यों पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में हडडी रोग, चमडी़ रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, आंतरिक चिकित्सा, कान-नाक-गला रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं मानसिक चिकित्सा रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा भी वितरित की गई।