गर्मियों के मौसम में आप कितने ही कपड़े ट्राई कर लेते हैं लेकिन जब बात साड़ी की आती है, तो साड़ी के मामले में ज्यादातर लड़कियां सोचती हैं कि साड़ी ज्यादा स्टाइलिश नहीं लगती .कई लड़कियां समर सीजन मे होने वाली शादी या फंक्शन्स में साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन फिर उन्हें लगता है कि हैवी लुक के साथ वेडिंग को एन्जॉय करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है .
गर्मियों में पेस्टल कलर्स की साड़ियां अपने वार्डरोब में जरूर रखें। समर सीजन के लिए यह साड़ी स्टाइल बहुत अच्छा लगता है। इन साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स या फिर पफ स्टाइल ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं .
फ्लोरल प्रिंट साड़ी का जलवा कभी भी कम नहीं होता है। आप आप कैजुअल लुक के लिए इस स्टाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो आप शिमरिंग या सीक्वेन स्टाइल ब्लाउज के साथ इसे कैरी कर सकते हैं।
सीक्वेन साड़ी कैजुअल स्टाइलिंग के लिए सही नहीं है लेकिन आप इसे नाइट पार्टी, वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकते हैं। इस साड़ी के साथ पर्ल जूलरी बहुत मैच करती हैं .
ऑरेंजा साड़ी लाइट वेट होने के साथ इस साड़ी स्टाइल को कैरी करना भी बहुत आसान होता है इसलिए यह फैशन ट्रेंड में सबसे आगे है। मेहंदी फंक्शन में इस साड़ी को कैरी कर सकते हैं .
साड़ी स्टाइल की बात हो और रफल साड़ी के बारे में जिक्र न हो, भला यह कैसे हो सकता है। समर सीजन वेडिंग में यह साड़ी स्टाइल भी काफी हटकर लगती है