बीएल School कुनिहार में ऑनलाइन शपथ समारोह
बीएल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में ऑनलाइन शपथ समारोह का आयोजन
गया जिसमे मनोनीत सदनों के कप्तान और उपकप्तान ने ऑनलाइन के माध्यम से शपथ ग्रहण की |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सदनों की समन्वयक शिवानी शर्मा ने सबसे पहले ऑनलाइन शपथ
समारोह में join करने के लिए विद्यालयअध्यक्ष, प्रधानाचार्य , विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष,
सभी अध्यापकों , सभी इकाइयों के प्रभारियों, बच्चों का स्वागत किया I उसके उपरान्त सदनों के चयनित
बच्चो ने ऑनलाइन विद्यालय गीत पेश किया I विद्यालय कप्तान छात्रा नैंसी ने विद्यालय अध्यक्ष
की अनुमति लेते हुए विद्यालय समन्वयक रामेश्वर कुमार और प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल की अध्यक्ष्यता
में चारो सदनों के कप्तानो और उप्कप्तानो को google meetऑनलाइन से कर्तव्य एवं अनुशासन
परायणता की शपथ दिलाई |
विद्यालय में चार प्रमुख छात्र सदन साहा सदन,भाभा सदन,बोस सदन और रमन सदन सभी भारत के
महान विज्ञानिको के नाम पर रखे गये है ताकि इससे बच्चो में आगे बढने की प्रेरणा मिल सके | स्कूल
कप्तान लड़कों में सूर्यांश और लड़कियों में नैंसी चुनी गयी | खेल कप्तान सुमंन्त कौशल एवं कविता
चौधरी , संगीत कप्तान वंश शर्मा एवं वैशाली शर्मा को , एन एस एस कप्तान में राहुल तंवर एवं महक शर्मा
को , एन सी सी कप्तान में शिवांश शर्मा एवं एडविल को , स्काउट्स & गाइड्स कप्तान में आकर्ष एवं
अनन्या को , एको क्लब कप्तान में कौशिकठाकुर एवं प्रियांशी शर्मा को , अनुशासन कप्तान में कार्तिक
रघुवंशी एवं भानु प्रिया परिहार को चुना गया |
इसके साथ ही साहा सदन से कप्तान में भारती ठाकुर एवं सोम्या गर्ग ,रमन सदन से कप्तान सुमेधा शर्मा
एवं मोक्ष चौधरी , बोस सदन से कप्तान तारिणी शर्मा एवं भुवन सिंह कँवर और भाभा सदन से कप्तान
तानिया एवं दीक्षित शर्मा ने शपथ ग्रहण की | विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने भी सभी सदन
प्रभारियों और बच्चों को इस ऑनलाइन शपथ समारोह पर बधाई दी I उन्होंने बताया की बच्चों में नेतृत्व ,
आपसी सहयोग, एकता, अनुशासन और स्वंय कार्य करने की भावना जागृत होती है और बच्चो को सदनों
में बाँटने से विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों को आयोजन करने में अपनी भूमिका निभाते हैंI
विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की इस कोरोना काल में विद्यालय बच्चों के लिए सभी गतिविधयों का
जेसे प्रात: कालीन सभा,शारीरिक गतिविधि, एन सी सी. एन एस एस , स्काउट्स & गाइड्स , लायन एको
क्लब आदि गतिविधियों का ऑनलाइन संचालन कर रहा है जिसमे सभी बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं
इसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य और सभी अध्यापकों और अध्यापिका सुकन्या कौशल को
ऑनलाइन संचालन का प्रबंध करने के लिए बधाई दी I ऑनलाइन शपथ ग्रहण करने के उपरांत विद्यालय
अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर ने सभी बच्चो को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा की स्कूल में
बच्चो को सदनों में बाँटने से बच्चो में अनुशाशन और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने का मंच प्रदान
करता है | इससे हर बच्चें को विद्यालय में हो रही गतिविधियों में भाग लेने का मौका प्रदान किया जाता है
ताकि उनका आत्मविश्वास बढ़ सके और वह हर क्षेत्र में सफलता प्रदान कर सके |
इस ऑनलाइन शपथ समारोह पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , उप-प्रधानाचार्या किरण लेखा
जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, सदनों की समन्वयक शिवानी शर्मा , अनुशासन प्रभारी मीरा देवी
, सभी सदनों के प्रभारी पूनम शर्मा , वंदना ,कमलेश , संध्या शर्मा , कमलेश शर्मा, ज्योतिका शर्मा ,
शारीरिक शिक्षक व् एनओ अमर देव और शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा , सुकन्या कौशल अन्य
अध्यापक वर्ग और विद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे |