शहनाज़ भाटिया : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप NMMSS 2022 परीक्षा परिणाम में दूरदराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनावग के आठवीं कक्षा के तीन होनहार छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री 04 मई को परवाणू में
विद्यालय की छात्रा डिंपल, भारती और चंचल ने उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इन विद्यार्थियों के लिए आगामी 4 वर्षों तक सरकारी विद्यालय में पढ़ने पर प्रति महीना 1000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियां, कठिन परिश्रम और लगन के आगे टिक नहीं सकती ।
यह भी पढ़ें : सानण गाँव के एक युवक की सर्पदंश से मौत
विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी इन विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम, लग्न तथा विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों के माता-पिता की मेहनत और मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अध्यापक महेंद्र पाल( कला स्नातक) ने बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कोचिंग दी जिससे विद्यार्थियों का मनोबल और बड़ा तथा यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।