विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सोलन के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन में भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें डाइट सोलन, आईटीआई सोलन, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन व राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सोलन एवं सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी भानू गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
भानू गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहती है। उन्होंने रेडक्रॉस के सोलन जिला की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डाइट सोलन की प्रिया भीक्टा प्रथम तथा अंजना द्वितीय और रावमापा छात्र के अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में डाइट सोलन की पूजा प्रथम व मुस्कान अत्री द्वितीय और रावमापा छात्रा की अनमोल प्रीतकौर तृतीय स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें : 21 मई से 21 जून तक आयोजित होंगी योग दिवस पूर्व गतिविधियां

सहायक आयुक्त ने विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य लोगों का स्वागत किया।भाषण प्रतियोगिता में रोशन जसवाल, मदन हिमाचली व यशपाल कपूर, चित्रकला प्रतियोगिता में डॉ. रोहित कुमार, सपना ठाकुर व मीना बरवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर डाइट सोलन के प्रवक्ता डॉ. रामगोपाल शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी की बिमला शर्मा, प्रो. आरके पठानिया, अजय शर्मा, मीना सिंघल, जिला प्रशासन से प्रोमिला, सीमा मेहता, हरिदर्शन, मनीषा तोमर, दीपिका शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
error: Content is protected !!