शहनाज़ भाटिया : नगर पंचायत अर्की की बैठक नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत में कार्य कर रहे ठेकेदार जो समय पर अपना काम पूर्ण नहीं करेंगे उनकी प्रतिभुति राशि जब्त की जाएगी।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्युत बोर्ड ने नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत की भूमि पर जो ट्रांस्फारमर लगा रखे है उसकी एवज में विभाग से कर वसुला जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में कूड़ा आदि ढोने के लिए एक छोटी गाड़ी खरीदी जाएगी।
यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल कण्डाघाट में 28 मई को आयोजित होगा रक्तदान एवं जागरूकता शिविर
पशु अस्पताल के पास नीचे नाले में चैक डैम लगाए जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। मठी मन्दिर में बावड़ी का जीर्णोद्वार करने का निर्णय भी लिया गया। वार्ड नम्बर 3 में स्पीड ब्रेकर लगाने को भी सहमति प्रदान की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड नम्बर की 3 की पार्किंग को शुल्क पर देकर शुरू किया जाएगा।
बैठक में सभी पार्षदों ने अपने वार्ड के 2-2 कार्य वरियता के आधार पर करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए पार्षदों ने अपने वार्ड के 2- 2 कार्य करवाने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर में कई स्थानों पर सीवरेज लीक की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं । इस बारे जल शक्ति विभाग को प्रस्ताव भेजा गया कि इस ओर जल्द ध्यान दिया जाए ताकि कोई बीमारी न फैले । बैठक में स्ट्रीट लाईटों के बिलों पर भी चर्चा की गई ।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई । बैठक में सचिव अभिनव गुप्ता, उप प्रधान हेमेन्द्र गुप्ता, पार्षद सुरेन्द्र कुमार, भारती वर्मा, निर्मला देवी, धर्मपाल शर्मा, रूचिका गुप्ता,जे.ई सुशील कौंडल व लिपिक विधा देवी ने भी भाग लिया।