शहनाज़ भाटिया : अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावों की धमक सुनाई देने लगी है। टिकट के इच्छुक लोग अभी से टिकट के जुगाड़ में लग गए है। लेकिन कुछ टिकट के चाहवान अपनी क्षेत्र में पहचान व जनता पर पकड़ के चलते निश्चिंतता के समय आने इंतजार कर रहे है तो कुछअपने दम पर क्षेत्र में लोगो से सम्पर्क कर रहे है|
यदि इस बार भी कार्यकर्ताओ व आम जनता की राय दरकिनार कर भाजपा पूर्व की भांति पेराशूटी उम्मीदवार अर्की विधानसभा क्षेत्र में उतरती है तो भाजपा के बीच आपसी घमासान संग्राम होना निश्चित है क्योकि दूसरी ओर कांग्रेस विधायक व आगामी प्रत्याशी कांग्रेस का आपसी मनमुटाव खत्म कर सबको साथ लेकर अर्की विधानसभा की ज्यादातर पंचायतो में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर मजबूती हासिल कर रहे है ।वही अर्की भाजपा के स्थानीय नेता अभी तक टिकट के जुगाड़ में व्यस्त है
यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल कण्डाघाट में 28 मई को आयोजित होगा रक्तदान एवं जागरूकता शिविर
ज्ञात रहे कि टिकट के चाहवानो की लिस्ट में पुर्व में दो बार प्रत्याशी रहे रतन सिह पाल, पूर्व में दो बार विधायक रहे गोविंद राम शर्मा, लगातार जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, अमर सिंह ठाकुर ,कर्मचारी नेता सुरेंद्र ठाकुर, समाज सेविका प्रतिभा कंवर प्रवक्ता प्रांतीय महिला मोर्चा, समाज सेवक विजय ठाकुर, पूर्व में हिविंक़ा के प्रत्याशी व समाजसेवक अमरनाथ कौशल व कुछ ऐसे लोग है जो अभी अपना नाम उजागर नही करना चाहते है। लेकिन समाज सेवा कई दशकों से लगे हुए है।
अब रचना सदस्य गुप्ता लोक सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश का अर्की क्षेत्र में विभिन्न समारोहों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना भी क्षेत्र के लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो का कहना है कि रचना गुप्ता को अर्की में चुनावो से पूर्व पहली बार देखा जा रहा है जबकि आज तक उनका नाम भी नही सुना गया है।लेकिन जिस तरह से उन्हें अर्की क्षेत्र में भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो में मुख्यतिथि के रूप में प्लांट किया जा रहा है। यह साफ दर्शाता है कि आने वाले चुनावों में शायद उनके द्वारा भी दावा पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नगर पंचायत अर्की की बैठक आयोजित
उन्हें शायद लगता है कि वह सरकार में रह कर अपनी पहचान जनता में बना सकती है। लेकिन क्षेत्र की जनता अब पेराशूटी नेताओ से ऊब चुके है तथा स्थानीय आम लोगो व अर्की के भाजपा के हर स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी को अब पेराशूटी नेता नही आम जनता के बीच मे रहने वाला व कार्यकर्ताओ को सुनने व सम्मान देने वाला नेता चाहिए। अगर इस बार भी भाजपा पेराशूटी नेता चुनावी अखाड़े में उतारती है तो यह भाजपा का अंदरूनी संग्राम भाजपा किसी भी हालत में नही रोक पाएगी ओर खुद ही अर्की की सीट कांग्रेस को थाली में परोस देने के बराबर होगा। यह जनता के बीच जाकर पता चल रहा है कि उनके दिमाग इस बार क्या चल रहा है।