PUBG के इंडियन वर्जन को 50 लाख ने किया डाउनलोड

PUBG के इंडियन वर्जन को 50 लाख ने किया डाउनलोडPUBG Mobile का इंडियन वर्जन कहा जाने वाला मोबाइल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया आते ही

पॉप्युलर हो गया है। देशभर में इस गेम को 50 लाख (5 मिलियन) से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं।गेम

फिलहाल अर्ली एक्सेस फेज में है। 17 जून को यह चुनिंदा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध था, फिर 18 जून को

सभी के लिए उपलब्ध हो गया3 दिन में ही इसे यूजर्स की इतनी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। दक्षिण

कोरिया की कंपनी और इस गेम की डिवेलपर Krafton ने 50 लाख डाउनलोड्स पूरे होने पर सभी यूजर्स को

एक नोटिफिकेशन भेजा और एक रिवार्ड के जरिए शुक्रिया अदा किया है। 

ऐसे डाउनलोड करें गेम

आपको  गूगल पले स्टोर ओपन  करके बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के टेस्टिंग पेज पर जाना

होगा।लिंक ओपन करने के बाद बीटा प्रोग्राम से जुड़ें।

एक बार बीटा टेस्टर बनने के बाद आपको गेम डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा। ध्यान दें,

आप उसी लिंक पर जाकर बीटा टेस्टिंग से बाहर आ सकते हैं।

डाउनलोड लिंक पर टैप करने के बाद, आप गेम के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब बस Install

बटन पर टैप करें और फिर गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 

एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, आप लॉग इन कर सकते हैं और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

खेल सकते हैं।

 

error: Content is protected !!