हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवां में राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल संगीता शर्मा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को राष्ट्रीय कृमि निवारण दिवस के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया की परजीवी कीड़े मनुष्यों एवं जानवरों दोनों के लिए एक खतरा हैं। बच्चों के बाहर खेलते समय मिट्टी के संपर्क में आने से कृमि के संक्रमण को रोकना असंभव है।
कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास और मानसिक विकास को अवरुद्ध कर सकता है। तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग तथा आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से अध्यापकों द्वारा स्कूल में 148 छात्र-छात्राओं को कृमि निवारण दवाई खिलाई गई । इस अवसर पर स्कूल के अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे एवं छात्रों को दवाई खाने के लिए प्रेरित किया । स्कूल के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूप राम शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग व आशा कार्यकर्ताओं का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया