राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ में श्री महाकाली के प्राचीन मन्दिर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 1 जून से 6 जून 2022 तक किया जा रहा है जिसमें  विद्वान ब्रहामणों द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती के 108 पाठ किये जायेंगे |

यह भी पढ़ें : दु:खद खबर : सरयांज के पास कार दुर्घटना में पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत

इस यज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए भगवान दत्त आंगिरस , गोपाल दत्त शर्मा , कैलाश शर्मा , हेमराज शर्मा आदि ने बताया कि इस यज्ञ का आयोजन विश्व शांति , आपसी प्रेम , वैश्विक महामारी के प्रकोप से राहत और सदभाव की भावना को लेकर किया जा रहा |

यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के द्वारा डीसीए और पीजीडीसीए के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

उन्होंने बताया कि यह महायज्ञ 1 जून को पीठ आदि की स्थापना से शुरू होगा और 4 जून शनिवार तक नित्य पाठ और उसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा , 5 जून को श्री दुर्गा सप्तशती के दो चरित्रों का हवन किया जाएगा और 6 जून को अंतिम चरित्र का हवन , पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसाद वितरित किया जाएगा | उन्होंने सभी से इस महायज्ञ में आकर माँ का आशीर्वाद ग्रहण करने का आग्रह किया है .

error: Content is protected !!