शहनाज़ भाटिया : आखिर दाड़लाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सरकार द्वारा 8 चिकित्सक के पद स्वीकृत करने के पश्चात संजीवनी मिल ही गई ।ज्ञात रहे कि इस स्वास्थ्य भवन का निर्माण काफी समय पूर्व हो गया था तथा क्षेत्र के लोगो का इस अस्पताल को शीघ्र चलाने का दबाव सरकार पर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। जिसका खामियाजा शायद भाजपा प्रत्याशी को उपचुनाव में भुगतना भी पड़ा। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल ने समय रहते दाड़लाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 पद स्वीकृत कर लोगों को शांत कर दिया।

यह भी पढ़ें : चंडी में 11 और 12 जून को होगी खेल प्रतियोगिता आयोजित

इस स्वास्थ्य केंद्र से जहां लगभग 17 से 18 पंचायतो के निवासी लाभान्वित होंगे वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली किसी भी अप्रिय दुर्घटना के समय दुर्घटना ग्रसित व्यक्ति को भी तुरन्त स्वास्थ्य सेवा व प्राथमिक चिकित्सा प्राप्त हो जायेगी। क्योकि राष्ट्रीय राजमार्ग होने वाली दुर्घटना में घायल को अर्की अस्पताल पहुचाने में काफी समय लग जाता था। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात से दाड़लाघाट में जश्न का माहौल है।

जिला सचिव जिला सोलन राकेश गौतम  ने दाड़लाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकार द्वारा चिकित्सको के 8 पद स्वीकृत किये जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रत्न सिंह पाल का हार्दिक धन्यवाद किया है।

error: Content is protected !!