राजीव ख़ामोश : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत गान्गुड़ी के जंगल में दोपहर को अचानक आग भड़क उठी . ये आग इतनी भयंकर थी कि गान्गुड़ी मोड़ के साथ लगते सेवेन पाइन सहित अन्य घरों के छत के नीचे लगी लकड़ी और खिडकियों तक के शीशे टूटकर बिखर गए .
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये आग इतनी तेज़ी से फैली कि लोगों में अफरा तफरी मच गयी और स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में लग गए साथ ही दमकल चौकी बनलगी को भी सूचना दी गयी . सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और दमकल कर्मी स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुट गए .
खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों और आगजनी में हुए नुक्सान का पता नहीं चल पाया है क्योंकि आग को काबू करने की कवायद जारी है . अचानक लगी इस आग से भयभीत स्थानीय लोगों ने उन लोगों के प्रति अपना रोष जताया जिनकी लापरवाही की वजह से इस तरह की आगजनी की घटनाए होतीं हैं . उन्होंने सरकार और सम्बन्धित विभाग व प्रशासन से इस सन्दर्भ में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है .