कोरोना की भेंट चढ़ा Bakhalag का दंगल
अर्की ,शहनाज़ भाटिया :
देश व हिमाचल प्रदेश सहित जिलों में कोरोना महामारी के चलते कोई भी समारोह या मेलों का आयोजन
नही किया जा रहा है। केवल मात्र देवताओं की पूजा अर्चना कर ही परम्पराओं को निभाया जा रहा है। इसी
कड़ी में अर्की उपमंडल में बखालग में कई वर्षो से चल रहे महादेव दंगल का आयोजित होने वाले दंगल का
कोविड 19 के चलते सांकेतिक रूप से ही दंगल कमेटी के सदस्यों ने झंडा व अखाडा पूजन कर मनाया गया।
जानकारी देते हुए दंगल कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक ने बताया की महादेव दंगल कमेटी बखालग द्वारा
कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का उचित पालन करते हुए अर्की उपमंडल के
ग्राम पंचायत बखालग में दंगल की परंपरा का निर्वहन किया गया।
दंगल कमेटी के सदस्यों द्वारा सामाजिक दूरी का उचित पालन करते हुए अखाड़ा पूजन किया गया और
लखदाता पीर को झंडा चढ़ाया गया। इस अवसर पर दंगल कमेटी के प्रधान सुरेंद्र पाठक, प्रेम लाल गौतम,
दिलाराम ठाकुर, ईश्वरदास और गोपाल चंदेल उपस्थित रहे।