राजीव ख़ामोश : बीएल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 25 NCC कैडेट्स एन सी सी वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबन समिति अध्यक्ष ने बताया की विद्यालय से 25 ( छात्र व् छात्रा ) NCC कैडेट्स एन सी सी वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं जो की जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार मे प्रथम छात्र वाहिनी एन सी सी सोलन के सौजन्य से 15 जून 2022 से 24जून 2022 तक आयोजित किया गया है I इनके साथ ANO अमर देव भी शिविर मे NCC कैडेट्स के साथ भाग् ले रहे हे I

इस शिविर मे लगभग 600 NCC कैडेट्स के करीब स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय से NCC कैडेट्स भाग् ले रहे हैं I ये शिविर प्रथम छात्र वाहिनी सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विक्रमजीत सिंह पनाग, लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद कुमार सेना मैडल , सूबेदार मेजर दिनेश सिंह, जेसीओ नायब सूबेदार बलविंदर सिंह, नायब सूबेदार प्रताप सिंह , बीएचएम गीताराम, सीएचएम मनोहर लाल मार्ग दर्शन मे चलाया जा रहा है I इस शिविर मे NCC कैडेट्स के लिए सैनिक प्रशिक्षण, फारिंग प्रतियोगिता , समाजिक सेवा ज्ञान, खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और ड्रिल प्रतियोगिता करवाई जायगी I विद्यालय अध्यक्ष , विद्यलय प्रधानाचार्य , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व् समस्त अध्यापक वर्ग ने सभी एन सी सी शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स को बधाई दी I

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के NCC कैडेट्स हर वर्ष एन सी सी वार्षिक शिवर मे भाग् लेते हे और शिविर से अच्छा परीक्षण प्राप्त कर स्कूल और कुनिहार का नाम रोशन करते हेI सभी NCC कैडेट्स मे शिविर के प्रति बड़ा ही हर्षो उल्लास है I

error: Content is protected !!