मैसर्ज अनुस्पा हैरिटेज प्रोडेक्टस प्राईवेट लिमिटिड परवाणू, मैसर्ज टाफे मोटरस एण्ड ट्रैक्टरस लिमिटिड, मैसर्ज देहुन इंडिया निधि लिमिटिड, एक्मे एचआर कनसल्टिंग में विभिन्न श्रेणियों के 61 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी जि़ला रोज़गार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी।

संदीप ठाकुर ने कहा कि इन पदों के लिए योग्यता 8वीं पास, मकेनिकल/इलैक्ट्रीकल, आईटीआई फीटर, इलैक्ट्रीशियन एण्ड इलैक्ट्रीकल, आईटीआई फीटर एण्ड मशीनस्ट, स्नातक, 12वीं, लाईसेंस के साथ दोपहिया वाहन, स्नातक, स्नातकोत्तर सहित अंग्रेज़ी का ज्ञान होना अनिवार्य है।

जि़ला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों एवं बायोडाटा सहित जि़ला रोज़गार कार्यालय सोलन में 29 जून, 2022 को प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227242, मोबाईल नम्बर 70189-18595 तथा 78768-26291 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!