शहनाज़ भाटिया ; अर्की कांग्रेस ने विधायक संजय अवस्थी व ब्लाक अध्यक्ष सतीश कश्यप की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना को विरोध में तहसीलदार अर्की रमन ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विधायक संजय अवस्थी ने केंद्र सरकार ने अग्नि पथ के तहत अग्निवीर बनाने की कवायद साफ तौर पर कांट्रेक्ट फ़ौज भर्ती का मामला बताया।उन्होंने कहा कि इस योजना के चलते युवाओ का भविष्य गर्त में जाने व युवाओ को चार साल के पश्चात वापिसी पर वह क्या करेगा क्योकि एक रेगुलर सैनिक जब पूरी सर्विस करने के बाद वह घर आता है तो उसे सिक्योरिटी गार्ड,ड्राइवर आदि की नोकरी मिलती है तो चार साल के बाद जो युवा छोटी उम्र में नोकरी छोड़ कर घर आएगा और उसे अच्छी नोकरी नही मिलेगी तो वह कहीं गलत कार्यो में लिप्त न हो जाये। वैसे भी चाइना व पाकिस्तान दो एक्टिव बॉर्डर है। जहाँ केवल रेग्युलर सैनिक ही टक्कर ले सकते है।
उन्होंने कहा कि जहाँ रेगुलर सैनिक जो नमक,नाम,निशान तथा बलिदान के नाम से जाना जाता है। तथा उनके अंदर परम्परा,परिपाटी,जुड़ाव व अनुसाशन होता है तो क्या ये सब चार साल के कार्य के दौरान अपना पायेगा ही टक्कर ले सकते है। वहीँ जगह जगह आतंकवाद सिर उठाता रहता है। तो क्या यह कांट्रेक्ट पर रखे सैनिक मात्र चार साल के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना कहीँ ना कहीं देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है। इसलिए उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से इस योजना को बंद करने की इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, मोहन सिंह ठाकुर, हेमंत वर्मा, सीमा शर्मा, सी डी बंसल, रोशन वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा,ओम भाटिया , महेंद्र गुप्ता, राजेश, राजेंद्र शर्मा, धर्मपाल, कपिल ठाकुर व अन्य मौजूद रहे ।