राजीव ख़ामोश : ज़िला सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में निर्माणाधीन श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर श्री बांके बिहारी विश्व मंगलम सेवाधाम के सौजन्य से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई।

प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य हरिजी महाराज ने मधुर वाणी में श्रीमद्भागवत कथा के प्रसंग सुनाते हुए वेद और शास्त्रों के अनुरूप गुरू की महिमा और भक्ति का गुणगान करते हुए कहा कि गुरू की भक्ति करने से शिष्य घोर पापों से मुक्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि गुरू का कभी त्याग नहीं करना चाहिए और गुरू की आज्ञा का पालन करना चाहिए शिष्यों को कभी भी गुरू की निंदा नहीं करनी चाहिए।

जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि श्रीमद्भागवद कथा 11 से 17 जुलाई 2022 तक चलेगी इस दौरान कथा का समय दोपहर 1 बजे से सांय 4 बजे तक होगा। इसके बाद भक्तजनों में भंडारे का प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि वह सात दिनों तक चलने वाली श्रीमद्भागवद कथा में बढ़चढ़ कर भाग लें और अपने जीवन को सफल बनाएं।

error: Content is protected !!