रोड़ सेफ्टी क्लब की बैठक एसडीएम अर्की केशव राम कोली की अध्यक्षता में पुलिस थाना अर्की में सम्पन्न हुई। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता विशेष रूप में उपस्थित हुए।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अर्की गोपाल सिंह ने बताया कि बैठक में आये सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। जिसमें अर्की नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा हुई ताकि बिगड़ैल चालकों पर नजर रखी जा सके। बैठक में सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी करने पर कानूनी करवाई करने पर चर्चा हुई। अर्की के पुराने बस अड्डे व नए बस अड्डे पर पुलिसकर्मी की तैनाती पर विचार किया गया। एसडीएम अर्की केशव राम कोली ने आग्रह किया कि सामान खरीदने आने वाले जो भी लोग है वो अपनी गाड़ियां को पार्किंग में खड़ी करें तभी सामान खरीदने जाए ताकि किसी की दुकान के आगे गाड़ी खड़ी न हो और लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने ड्यूटी पर जाने वाले लोगों से आग्रह किया कि ऑफिस जाने पर गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाने वालों से गुजारिश की कि वाहन को धीरे चलायें ताकि कोई अनहोनी न हो केवल 2 लोग ही बैठें। उन्होंने कहाकि गाड़ी धीरे चलाये नही तो ओवरस्पीड का चालान किया जाएगा नगर पंचायत क्षेत्र अर्की के एरिया में। उन्होंने कुनिहार, दाड़लाघाट व बागा के लोग भी रोड़ सेफ्टी के नियमों के पालन करें। और अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें।