उपमंडल अर्की के भूमती से धैणा वाया  झूंडला जघून  जाने वाली सड़क में धैणा से कांगूघाटी लगभग 2 किलोमीटर सड़क का बहुत ही खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्डे है जिससे वाहन चालकों व यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी व प्राइवेट 3 बसें चलती है।  पहाडी़ क्षेत्र में सड़क पर गड्डे होने के कारण वाहन असंतुलित होने से कोई बडी़ दुर्घटना भी हो सकती है। स्थानीय वाहन चालकों व ग्रामीणों ने युवा नेता व बीडीसी सदस्य शशिकांत को इस समस्या से अवगत कराया। शशिकांत  लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता अर्की  रवि कपूर को इस समस्या का ज्ञापन दिया। जिसमें गुहार लगाई कि सड़क पर पडे़ गड्डो को शीघ्र भरा जाए व इसकी मुरम्मत की जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। इस पर अधिशासी अभियंता ने उन्हें जल्द ही इस समस्या के समाधन का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!