बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में हर्षौल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया I जानकारी देते हुए विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बताया की विद्यालय में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बतौर मुख्तातिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया और सभी बच्चों व् अन्य अध्यापकों ने ध्वजारोहण का आनदं लेते हुए राष्ट्रीय गान गाया I
इस अवसर पर विद्यालय के सभी इकाईओं के एनसीसी कैडेटों , एनएसएस स्वयंसेवकों , स्काउट एंड गाइड , लायन इको क्लब, इकाइयों के प्रभारी पूनम शर्मा, अमर देव, ज्योतिका शर्मा, पिंकी कुमारी , रजनी सूद, गुरदेव ,व् सभी अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I तिरेंगे का ध्वजारोहण के उपरान्त सभी इकाइयों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया I
विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने बताया की इस स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में अनेक गतिविधियाँ करवाई गई जेसे देश भक्ति समूह गान , देश भक्ति नृत्य . कविता , नारा लेखन, पोस्टर ,चित्रकला आदि I विद्यालय अध्यक्ष ने विद्यालय के सभी बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को स्वतत्रता दिवस की बधाई दी I विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने भी सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और बच्चों को संबोधित करते हुए तिरंगे की महानता , राष्ट्र के निर्माण में महान पुरुषों के योगदान आदि के बारे में बताया I
विद्यालय प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल , विद्यालय अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तंवर और अन्य सभी सदस्यों ने भी सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी I इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा , भूतपूर्व उप-प्रधानाचार्य किरण लेखा, शारीरिक शिक्षक अमर देव , शारीरिक शिक्षिका अरुणा शर्मा , विद्यालय के सभी बच्चे और अध्यापक वर्ग मौजूद रहे I