राजीव खामोश : जिला सोलन कसौली उपमंडल कि ग्राम पंचायत कुठाड़ मे हिम साँस्कृतिक दल ने जल शक्ति विभाग सोलन हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में जागरूक किया.
कार्यक्रम में कलाकारों ने जहां लोकगीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया वही समूह गीत और नाटक के माध्यम से लोगों को पेय जल संरक्षण तथा वर्षा जल भंडारण की विस्तृत जानकारी दी।
इस दल में दल प्रभारी हेमंत कुमार मंच संचालक चंद्रेश शर्मा, गायक रोशनी शर्मा, रीता ठाकुर, जय सिंह कश्यप, मंजू ठाकुर, वीना शर्मा और पिंकी पिंगला, जगदीश, हर्ष शर्मा, देशू देशराज सहित कुल 12 सदस्य शामिल है.
ग्राम पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा ने अपने संबोधन में लोगों से जल शक्ति विभाग के साथ मिलकर के जल संरक्षण के लिए काम करने का आवाहन किया तथा कार्यक्रम की खूब की सराहना क।वहीं खण्ड समन्वयक जल शक्ति विभाग खण्ड धर्मपुर इन्द्र गर्ग ने बताया की हिमाचल सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 95प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है.