जिला सोलन के दून विधानसभा के पहाडी क्षेत्र की लम्बे समय से चली आ रही मांग आखिर जयराम सरकार ने पूरी कर दी है। मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए प्रदेश सरकार ने पहाड की 17 पंचायतें तथा मैदानी क्षेत्र की 4 पंचायतों को मिलाकर 21 पंचायतों का बीडीओ कार्यालय पट्टा मह्लोग में खोला है।
अभी तक इन पंचायतों के पंचायय प्रधानों को 50 किलोमीटर दूर धर्मपुर जाना पड़ता है शेष बची पंचायतें नालागढ ब्लॉक में आती थी जोकि आगे के लिए भी नालागड ब्लॉक में ही रहेंगी, क्योंकि मैदानी 12 पंचायत के निवासियों ने पट्टा विकास खंड में जाने पर सख्त विरोध किया था । इसी बात को मददेनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने केवल पहाडी पंचायतों को नए बने बीडीओ कार्यालय में सम्मिलित किया है।
साथ में नए विकास के लिए 14 नए पदों को भरने की भी स्वीकृति प्रदान की है। यह पंचायतें शामिल की गई हैं नए विकास खंड पटटा महलोग में-
बढलग, कृष्णगढ़, जगजीतनगर, पटटा बाडियां, भावगुडी, बुघार कनैतां, चंडी, दाडवा, ढकरियाणा, घडसी, गोयला, जाडला, नालका, बरोटीवाला, पट्टा नाली, मंधाला, सूरजपुर, कालुझिंडा, कैंडोल, मंडेसर, गांगुडी, साई और सौड़ी।