तरुण गुप्ता : जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज बाद दोपहर बस स्टैंड पर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व चक्का जाम भी किया . महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अनुसार कॉलेज से 3 प्रोफेसरों को डेपुटेशन पर बरुणा कॉलेज भेज दिया गया है जिससे उनकी पढ़ाई काफी बाधित हो रही है

छात्रों ने प्रशासन एवं सरकार से मांग की है कि कॉलेज में शीघ्र अति शीघ्र डेपुटेशन पर भेजे गए प्रोफेसरों के डेपुटेशन रद्द किए जाए ताकि अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो वहीँ थाना प्रभारी रामशहर प्रदीप कुमार ने छात्रों को समझाया कि आप बिना पुलिस और प्रशासन को बताये सड़क मार्ग को अवरुद नहीं कर सकते उनके आदेशानुसार विद्यार्थियों ने कहना माना और सड़क मार्ग को खोल दिया .

इसके पश्चात छात्रों ने तहसीलदार कार्यालय में दस्तक देकर तहसीलदार जनक राज शर्मा को रामशहर को एक लिखित पत्र देकर मांग की है की महाविद्यालय में शीघ्र अति शीघ्र प्रोफेसरों के डेपुटेशन रद्द किए जाएं और प्रोफेसर भेजे जाएं ताकि हमारी पढ़ाई बाधित ना हों उन्होंने छात्रों को समझाते हुए कहा कि आप बिना बताए सड़क मार्ग अवरुद्ध नहीं कर सकते आपके लिखित पत्र को हम सरकार एवं विभाग को सूचित कर देंगे मगर आइंदा आपने सड़क मार्ग कोअवरुद्ध किया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी .

error: Content is protected !!