शहनाज़ भाटिया : राजकीय महाविद्यालय अर्की में स्वीप के अंतर्गत महाविद्यालय के निर्वाचक साक्षरता कलव द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर परडॉक्टर हेमराज सूर्या नोडल ऑफिसर स्वीप अर्की विधानसभा क्षेत्र ने विद्यार्थियों को मताधिकार के महत्व की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 44 विद्यार्थियों ने फार्म नम्बर 6 भरकर नए वोटर कार्ड बनवाए ।
यह भी पढ़ें : पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक आयोजित
यह कार्यक्रम डॉक्टर हेमराज सूर्या नोडल ऑफिसर एवं प्रो. पुनीत ठाकुर और प्रो रविराम अर्की विधानसभा क्षेत्र के सहयोग से पूर्ण किया गया। इस कड़ी में कल भी महाविद्यालय में अन्य छात्र – छात्राएं जो 1 अक्टूबर, 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे वे भी इन वोटर कार्ड को बनवाने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब के समक्ष अपने दस्तावेज लेकर उपस्थित हो सकते है.