राजीव ख़ामोश : निर्वाचन विभाग के निर्देशों की अनुपालन करते हुए नोडल अधिकारी स्वीप सोलन निर्वाचन क्षेत्र राजेश ठाकुर ने स्पेशल समरी रिवीजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 9 सितंबर 2022 को सोलन निर्वाचन क्षेत्र के अधीन पढ़ने वाले राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में बी एल ओ सुपरवाइजर हेमेनदर शर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर यादविंदर सेन व नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट डॉ बीएन कमल के साथ राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी स्वीप सोलन निर्वाचन क्षेत्र राजेश ठाकुर ने राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में आयोजित इस जागरूकता अभियान में उपस्थित वहां के छात्र-छात्राओं व स्थानीय जनता को निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर उन्होंने कहां कि जिन छात्र-छात्राओं ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है और जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है वह सभी अपना नाम मतदाता सूची में अब अवश्य जुड़ जाएं ताकि आगामी चुनाव में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके .
यह भी पढ़ें : अर्की के छात्रों ने एकांकी में मारी बाज़ी
राजेश ठाकुर ने कहा कि निर्वाचन आयोग विभाग द्वारा 16 अगस्त 2022 से 11 सितंबर 2022 तक स्पेशल समरी रिवीजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी पोलिंग स्टेशन पर डेजिग्नेटिड ऑफीसर/ बीएलओ की नियुक्ति की गई है जो पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने मतदाता सूची से नाम डिलीट करवाने या नाम में किसी तरह का संशोधन करवाने में आपकी मदद करेंगे ।
नोडल अधिकारी सोलन निर्वाचन क्षेत्र राजेश ठाकुर ने वहां पर उपस्थित समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि वे सभी अपने अपने गांव में सभी पात्र मतदाताओं को नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि पात्र आवेदक को अपना नाम दर्ज करवाने के लिए फॉर्म नंबर 6 पर आवेदन करना है और इसके लिए उन्हें केवल जन्मतिथि प्रमाण पत्र राशन कार्ड या आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी ।इसके बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र पोलिंग स्टेशन के बीएलओ के माध्यम से उनका आवेदन निर्वाचन विभाग को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रेषित कर दिया जाएगा ।
उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि नए पात्र बच्चे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं जिस कारण बहुत से पोलिंग स्टेशन में नई उम्र ग्रुप के मतदाता कम है इस कार्यक्रम के दौरान नोडल ऑफिसर स्वीप सोलन निर्वाचन क्षेत्र ,नोडल ऑफीसर राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट डॉक्टर बी एन कमल ,बीएलओ सुपरवाइजर हमेंदर शर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर यादविंदर सेन व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी बताई गई।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य इंदिरा दरोच, नोडल अधिकारी सोलन निर्वाचन क्षेत्र राजेश ठाकुर बीएलओ सुपरवाइजर हमेनदर शर्मा बी एल ओ सुपरवाइजर यादविंदर सेन महाविद्यालय के अन्य अध्यापक गण वह छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।इस जागरूकता अभियान के दौरान मौके पर ही लगभग 40 छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन फॉर्म नंबर 6 भरवाए गए।