अर्की,शहनाज़ भाटिया :

करुणामुलक आश्रितों को करुणामूलक आधार पर नोकरी के लिए एक प्रतिनिधिमंडलकरुणा मूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में डीसी सोलन कृतिका कुल्हारे व एसडीएम अर्की शहजाद आलम से मिला व उनके द्वारा एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को सौंपा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के  माध्यम से उन्होंने मांग की है कि लगभग 15 वर्षो से करुणा मूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियां आज तक लंबित है ।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उनके द्वारा की गई मांगो को स्वीकार कर लगभग 4500 परिवारों को नोकरी उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों में लंबित पड़े 4500 करुणा मूलक के आधर पर दी जाने वाली नोकरी  के केसों  को जो 7/3/2019 की पॉलिसी में आ रहे है उन्हें वन टाइम सेटलमेंट के तहत सभी को नोकरी दी जाय।उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगो को यदि पूरा नही करती है तो उनका संगठन हर चुनाव व उप चुनावो का बहिष्कार करेगा

error: Content is protected !!